गुरदासपुरः बटाला के व्यस्त बाजार में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। दरअसल, दिन दहाड़े सिटी रोड़ पर नरेश ज्वैलर की दुकान पर बाइक सवार दो हमलावारों ने गोलियां चला दी। इस दौरान गोलियां दुकान के शीशे पर लगी, जिसके चलते जानी नुकसान होने से बचाव हो गया। हालांकि इस घटना में दुकान का शीशा टूट गया।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही नरेश ज्वेलर्स के इमीग्रेशन सेंटर पर गोलीबारी हुई थी। बताया जा रहा है कि मामला ज्वैलर मालिक से रंगदारी मांगने का है। यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरह से शहर में गोलियां चल रही हैं, उससे लोगों का पुलिस प्रशासन पर से भरोसा उठता जा रहा है।