भाजपा जिला सचिव गुरमेल चौधरी ने विजेता टीम को किया सम्मानित
बददी/सचिन बैंसल: यूथ क्लब संडोली की ओर से आयोजित भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। फाइनल मुकाबले में गुल्लरवाला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिल्लांवाली टीम को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता 17 सितम्बर से प्रारंभ हुई थी, जिसमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और अन्य राज्यों से आई कुल 40 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर रहा। विजेता टीम को 51,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई, जबकि उपविजेता टीम को 31,000 रुपये से सम्मानित किया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुरमेल चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और युवाओं को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रखने में खेलकूद बड़ी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल युवाओं में अनुशासन, आपसी भाईचारे और खेल भावना का विकास होता है, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है। यूथ क्लब संडोली द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है और भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलता रहना चाहिए।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में यूथ क्लब संडोली के सदस्यों मनीष लबाणा, सौरभ लबाणा, अनिल लबाणा, रोहित लबाणा, जग्गी लबाणा, गोली गुज्जर, मोहित लबाणा, बिट्टू लबाणा और संदीप लबाणा का विशेष योगदान रहा। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित इस चैंपियनशिप ने खेल प्रेमियों में नई ऊर्जा और जोश का संचार किया। स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।