जालंधर, वरुण/हर्षः पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता गुग्गु गिल अपनी नई फिल्म JATT JEONA MORH की प्रमोशन लेकर जालंधर पहुंचे है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुग्गु गिल और सुरिंदर शिंदा ने फिल्म के बारे में जानकारी दी। अभिनेता गुग्गु गिल ने बताया कि JATT JEONA MORH 1992 में आई थी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को 31 साल हो गए। लोगों ने इस फिल्म को भरपूर प्यार दिया। इस फिल्म का अब पार्ट-2 रिलीज होने जा रहा है। गुग्गु गिल ने बताया कि 9 जून को फिल्म रिलीज होने जा रही है। उन्होंने लोगों से उम्मीद की हैकि इस फिल्म को लोग पहले की तरह ही प्यार देंगे। इस फिल्म में सुरिंदर शिंदा के गाने वहीं है लेकिन उसे नए अंदाज में पेश किया है। गुग्गु गिल ने बताया कि कहानी काफी हद तक पुरानी फिल्म से मिलती है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आज की युवा पीढ़ी इस फिल्म को काफी पसंद करेंगी।
- Advertisement -