मेरा युवा भारत ऊना (नेहरू युवा केंद्र) ने करवाई ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
ऊना/सुशील पंडित: युवा कार्यक्रम एवम खेल विभाग भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार माई भारत ऊना की ओर से गुगलैहड़ स्कूल के खेल मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 13 से 14 दिसम्बर को गुगलैहड़ के नेहरू सद्भावना युवा मंडल के सौजन्य से आयोजित की गई।
इसमें मुख्य रूप से कबड्डी, वॉलीबॉल ओर दौड़ के मुकाबले आयोजित किये गए।प्रतियोगिता का शुभारंभ माई भारत ऊना के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार, स्थानीय पंचायत प्रधान उपनिष पाल सिंह, उपप्रधान राजिन्दर कौर एवं पी एन वी आरसेटी ऊना के आकाश भारद्वाज द्वारा किया गया।
कबड्डी में युवा क्लब गुगलैहड़ विजेता व युवा मंडल कठल उपविजेता रही। वही वॉलीबॉल में गुगलेहड़ विजेता व ततेहरा उपविजेता रही। विजेताओं को आयोजक युवा मंडल की तरफ से नकद इनाम व केंद्र की तरफ से ट्रॉफी व प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनप्रीत सिंह गुगलैहड़ क्लब प्रधान, सतिंदर सिंह वेन्स क्लव उपप्रधान, जितेश ठाकुर क्लव सचिव व जरनैल सिंह ठाकुर फौजी का विशेष सहयोग रहा।