बिजनेसः अमेरिकी की ओर से लगाए गए मनमाने टैरिफ के बीच घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को मजबूत शुरुआत की। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी दिखी। सेंसेक्स 197.11 अंक चढ़कर 80,277.68 पर, जबकि निफ्टी 63.45 अंक बढ़कर 24,564.35 पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे गिरकर 87.73 पर पहुंचा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट है। कोटक बैंक, ITC और HUL के शेयरों में तेजी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, NTPC और बजाज फाइनेंस के शेयर 2% तक नीचे हैं। निफ्टी के 50 में 31 शेयरों में तेजी है, जबकि 19 नीचे कारोबार कर रहे हैं। NSE का FMCG इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.22% चढ़ा है। बैंकिंग, मीडिया और मेटल में भी तेजी है। ऑटो, IT और रियल्टी नीचे हैं।
करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स आईपीओ पर दांव लगाने का आज आखिरी मौका
करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स आईपीओ आज बंद हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 41.80 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी 52 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, रिटेल निवेशकों के लिए यह आईपीओ 26 अगस्त को खुला था।
34.14 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ
कंपनी का आईपीओ 34.14 गुना सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल कैटगरी में यह आईपीओ 49.40 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, क्यूआईबी कैटगरी में 9.94 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। एनआईआई कैटगरी की बात करें तो यह आईपीओ 35.23 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें, कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 1 सितंबर 2025 और एनएसई एसएमई में लिस्टिंग 3 सितंबर को होगा।