बिजनेसः हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 150 अंक ऊपर 80,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी है, ये 24,675 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट है। जोमैटो, रिलायंस और अडाणी पोर्ट्स ऊपर हैं। इंफोसिस, एशियन पेंट्स और महिंद्रा के शेयर्स गिरकर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 50 में से 32 में तेजी और 18 में गिरावट है। NSE का रियल्टी, मीडिया और ऑयल एंड गैस इंडेक्स चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। ऑटो, IT, फार्मा और बैंकिंग में गिरावट है।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.25% ऊपर 42,292 पर और कोरिया का कोस्पी 0.66% चढ़कर 3,163 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.082% नीचे 25,596 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.91% गिरकर 3,876 पर कारोबार कर रहा है। 1 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,429.71 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,344.93 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की। अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।