पठानकोटः एक तरफ जहां प्रदेश भर में कई जगहों पर खनन माफिया द्वारा खनन किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ वन माफिया भी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला जिले के गांव करोली से सामने आई हैं, जहां एक गांव के पंच ने दूसरे पंच पर गांव में शामिल जमीन से 100 से ज्यादा पेड़ काटने का आरोप लगाया है और वहीं दूसरी तरफ आरोपी पंच ने सफाई देते हुए कहा है कि ये पेड़ मालिक के हैं जिस जमीन से पेड़ काटे गए हैं, उस पर काम कर रहे हैं।
इस संबंध में पहले पंच लेख सिंह व गांव निवासी सुरजीत सिंह ने आरोप लगाया कि गांव का दूसरा पंच गांव में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर रहा है, जिस जगह से पेड़ काटे जा रहे हैं, वह शामलात है और पंचायत के अलावा कोई भी इस जगह से पेड़ नहीं काट सकता। इस बारे में सरपंच को भी सूचित किया गया था, लेकिन उसके बावजूद सरपंच द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, ताकि पंचायत का फंड पंचायत को वापस मिल सके।
उधर, आरोपी पंच तेजा सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि यह जगह मालिक की जमीन है, जहां से पेड़ काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं, वे असल में लकड़ी का काम भी करते हैं और इस बार यह लकड़ी उन्हें नहीं, बल्कि किसी और को बेची गई है। इसी वजह से ये सारे आरोप उनके द्वारा लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई संदेह हो तो वह पहचान करवा सकता है।