भाजपा नेता दविंदर भुट्टो ने की मुख्यातिथि शिरकत, संविधान पर दी जानकारी
ऊना/ सुशील पंडित: देश के भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कुटलैहड़ भाजपा मंडल द्वारा खुरवाई और चताडा में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। दविंदर भुट्टो ने कहा कि डॉ. अंबेडकर द्वारा बनाए गए भारतीय संविधान में केंद्र की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने कई बार संशोधन कर उसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ की। उन्होंने कहा कि यह न केवल डॉ. अंबेडकर के विचारों के साथ अन्याय है, बल्कि संविधान की आत्मा के साथ खिलवाड़ भी है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने जिस संविधान को देश की विविधता और समरसता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया था, उसे कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने बार-बार संशोधित कर अपनी राजनीति के अनुसार ढालने की कोशिश की।
दविंदर भुट्टो ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समानता, शिक्षा और लोकतंत्र के सिद्धांतों को याद करते हुए कहा कि आज के भारत को यदि वास्तव में मजबूत बनाना है, तो अंबेडकरवादी सोच को न केवल आत्मसात करना होगा, बल्कि उसे सामाजिक व्यवहार में भी उतारना होगा उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष, आत्मबल और शिक्षा के प्रति अडिग विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के अधिकारों के लिए जो संघर्ष किया, वह आज भी प्रेरणा का स्रोत है। भुट्टो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार डॉ. अंबेडकर के विचारों को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है।
उन्होंने बाबा साहेब से जुड़े स्मारकों, संग्रहालयों और पंचतीर्थों की स्थापना का जिक्र करते हुए कहा कि यह सरकार उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने भी डॉ. अंबेडकर के विचारों और उनके जीवन पर आधारित विचारों को सुनकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को बाबा साहेब के विचारों को समझने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में कई दिग्गज भाजपा नेताओं ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मलांगड़,राज कुमार वर्मा,जिला पार्षद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा,भाजपा नेता बलराम बबलू, भाजपा नेत्री सुषमा ठाकुर,संतोष सैनी के अलावा अन्य स्थानीय भाजपा नेता, पंचायत प्रतिनिधि एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।