ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल अंब के अंतर्गत पंचायत ठठल में आज श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का विधिवत एवं श्रद्धापूर्वक शुभारंभ किया गया। यह पावन आयोजन गांव ठठल में होशियार सिंह ठाकुर एवं सीता राम ठाकुर के निवास पर आरंभ हुआ, जहां क्षेत्र में भक्ति और आस्था का माहौल देखने को मिला।
इस शुभ अवसर पर होशियार सिंह ठाकुर, सीता राम ठाकुर सहित समस्त जम्बाल परिवार के सदस्यों ने कथा का आयोजन कर धर्मलाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर राम पॉल, बीडीसी ठठल राजेंद्र कुमार, बीडीसी टकारला तरसेम सिंह, हरि नाम संकीर्तन मंडली हनुमान मंदिर ठठल सहित अनेक गणमान्य लोग एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे और सभी ने कथा स्थल पर पहुंचकर आशीर्वाद ग्रहण किया।
श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का यह धार्मिक अनुष्ठान 15 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 तक चलेगा। कथा का विमोचन एवं वाचन प्रसिद्ध कथावाचक एवं भागवत रसिक आचार्य सुमित भारद्वाज द्वारा किया जाएगा, जो सात दिनों तक भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति, ज्ञान और वैराग्य से जुड़े प्रसंगों का रसपूर्ण वर्णन करेंगे।
कथा के शुभारंभ पर क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह देखा गया और आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की।