ऊना/सुशील पंडित: एक व्यक्ति ने मैट्रिक के फर्जी सर्टिफिकेट पर डाक विभाग में सरकारी नौकरी ले ली जिस का जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में सारांग पानी निरीक्षक डाकघर शिवालिक सब डिवीजन अम्ब ने आरोप लगाया कि मोहन सिंह गुज्जर पुत्र अहधीरज गुज्जर, केहसवाना राजपूत राजस्थान ने दसवीं का फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके भारत सरकार के डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक रपोह मिसरां में 22 दिसंबर 23 से 6 सितंबर 24 तक अपने इस्तीफे तक नियुक्ति प्राप्त की।
इस अवधि के दौरान मोहन सिंह गुर्जर ने वेतन लाभ आदि के रूप में गलत लाभ प्राप्त किया और डाकघर विभाग को गलत तरीके से नुक्सान पहुंचाया। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।