नेशनल डेस्क। गोवा सरकार ने क्लब में लगी भीषण आग (Goa Nighclub Fire) में जलकर हुई 25 लोगों की मौत मामले में सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के आदेश के बाद बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं, सीएमओ ने एक बयान जारी कर बताया कि इंटरपोल ने भी नाइट क्लब के मालिकों गौरव और सौरभ लूथरा के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है। गोवा पुलिस ने दोनों के खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था है।
आग लगने से 25 लोगों की गई थी जान
बता दें इसके मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा हैं। ये दोनों ही रोमियो लेन के पास बर्च के भी मालिक हैं, जहां 7 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की जान चली गई थी। अग्निकांड के बाद क्लब के दोनों मालिक दिल्ली के रास्ते थाईलैंड भाग गए हैं। अब उनका नाम इंटरपोल की लिस्ट में आ चुका है। पुलिस उन्हें भारत वापस लाने की कोशिश में लगी है।