फिरोजपुर: सरकार के द्वारा चलाए गए अभियान युद्ध नशों के विरुद्ध के अंतर्गत आज फिरोजपुर में एक मकान पर पीला पंजा चल गया है। फिरोजपुर के कस्बा जीरा के मलोके रोड़ पर एक मकान बना था जिस पर सरकार ने बुलडोजर चला दिया है।
आपको बता दें कि सड़क के बनने वाली जगह के ऊपर यह मकान बना हुआ था। तहसीलदार की अगुवाई में डीएसपी और जीरा पुलिस के सहयोग से पीला पंजा चलाया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर सरदार भूपिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने आज सड़क के बनने वाली जगह के ऊपर अवैध तौर से बनाए गए इस मकान पर तहसीलदार जीरा की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पीला पंजा चलाया है। उन्होंने बताया कि जहां यह मकान सड़क के बनने वाली जगह के ऊपर अवैध तौर पर बनाया गया था वहीं इस परिवार के द्वारा इस मकान का निर्माण करने के लिए पिछले कई सालों से बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार किया जा रहा था। नशे के कारोबार से मिलने वाले पैसों से यह मकान बनाया गया था। ऐसे में पुलिस ने पीला पंजा चलाकर इसको नष्ट कर दिया गया है।
समाजसेवी अशोक कसूरिया ने किया सीएम भगवंत मान का धन्यवाद
सरकार के द्वारा की गई इस कार्रवाई पर समाजसेवी अशोक कसूरिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार पर आज यह पीला पंजा चलाया जा रहा है वह पिछले 40 सालों से बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार कर रहा था। उन्होंने कहा कि वह भगवंत मान का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने आने वाली युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त करवाने की जिम्मेदारी उठाई है। पिछली सरकारों ने ऐसा कदम नहीं उठाया। आम आदमी पार्टी के द्वारा ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं जिससे आने वाली युवा पीढ़ी नशे से जल्द मुक्त हो सकती है।