ऊना/ सुशील पंडित: प्रदेश में होने जा रही पशु मित्र भर्ती में मैत्री युवाओं को प्राथमिकता दी जाए ।ये मैत्री वो युवा है जिन्होंने पशुओं से संबंधित ट्रेनिंग प्राप्त की है और रोजगार के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं । वर्ष 2022 में हिमाचल सरकार ने पशुओं को लेकर मैत्री के कोर्स करवाए थे । जिसमें हिमाचल के दो जिलों से जिनमें कि कुल्लू और ऊना से मैत्री के कोर्स के लिए प्रशिक्षु भेजे गए थे।जिनकी संख्या केवल 18 थी।इनमें से 11 प्रशिक्षु ऊना जिले से और 7 प्रशिक्षु कुल्लू जिले से थे।जिनका मुख्य कार्य पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान करना था।
इसके साथ ही वे प्राथमिक उपचार भी कर सकते है। मैत्री ट्रेनिंग कर चुके युवा वर्ग ने कहा कि हिमाचल सरकार जो पशु मित्र की भर्ती करने जा रही है उसमें हम सब मैत्री प्रशिक्षुओं को प्राथमिकता दी जाए। मैत्री प्रशिक्षुओं में राज ठाकुर, गुरप्रीत सिंह,कारण सिंह,अमन मैहरा,राहुल,विजय,दविंदर,पवन शर्मा, इत्यादि का कहना है कि वे पशुओं से संबंधित ट्रेनिंग ले चुके है इसलिए पशु भर्ती में उन्हें प्राथमिकता दी जाए।