नई दिल्ली : रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर प्रदेश में दो दिन तक महिलाओं को मुफ्त में यात्रा करने का मौका मिलेगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कुंभ मेला के दृष्टिगत सात हजार नई बस और पांच सौ इलेक्ट्रिक बस की खरीद की जा रही है।
कुंभ मेला क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए सभी बस अस्थाई डिपो में खड़ी होंगी और डिपो से मेला क्षेत्र में श्रद्धालु इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों से जाएंगे। रक्षाबंधन के पर्व पर पिछली बार की तरह से ही महिलाओं को दो दिन तक रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।