ऊना/ सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर शिमला में विगत दिनों आयोजित अन्तरमहाविद्यालयी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में महराज लक्ष्मण सेन मेमोरियल महाविद्यालय सुंदरनगर मंडी की टीम को 65 रनों के बड़े अंतर से हराकर प्रतियोगिता की विजेता टीम बनी। इस महिला क्रिकेट टीम के मैनेजर डॉ. के. के. पाण्डेय ने बताया कि ऊना महाविद्यालय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित २० ओवरों में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट पर 155 रन बनाए। ऊना की तरफ से सुश्री नैंसी ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए। उसने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। सुंदरनगर टीम की गेंदबाज सुश्री अंजलि ने अपने एक ओवर की गेंदबाजी में 3 रन देकर ऊना महाविद्यालय के 2 महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम.एल.एस.एम. महाविद्यालय की टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन ऊना की गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और 19 ओवरों में सभी विकेट खोकर 90 रन ही बना सकी। ऊना की टीम की तरफ सुश्री हिमांशी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में एक मेडन ओवर फेंकते हुए कुल 7 रन खर्च कर 4 विकेट लिए। इस प्रकार राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एम.एल.एस.एम. महाविद्यालय सुंदरनगर मंडी की टीम को 65 रनों के बड़े अंतर से हरा कर प्रतियोगिता की विजेता टीम बनी। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों की 16 टीमों ने भाग लिया था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार बंसल ने विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों और टीम के मेंटर व कोच डा. राजकुमार, टीम मैनेजर डॉ. के. के. पाण्डेय को पहली बार महाविद्यालय ऊना की महिला क्रिकेट टीम को इस प्रतियोगिता की विजेता बनने पर अपनी बधाईयां और शुभकामनाएं दी।