ऊना/सुशील पंडित : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर शिमला में आयोजित अन्तर महाविद्यालीय युवा समारोह ग्रुप-2 की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने महाविद्यालय के लिए समूहगान इंडियन में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस समारोह में पूरे प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों की 56 टीमों ने भाग लिया था।
महाविद्यालय टीम का नेतृत्व तथा इस प्रतियोगिता की तैयारी महाविद्यालय संगीत विभाग के डॉ. संजय वर्मा (गायन) तथा डॉ. मोनिका ठाकुर (वादन) के कुशल नेतृत्व में किया गया था। संगीत विभाग के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ सतीश कुमार बंसल ने संगीत विभाग के प्रोफेसरों तथा सभी प्रतिभागियों को माला पहनाकर बधाई देते हुए सभी का ज़ोरदार तरीके से स्वागत किया तथा आगामी वर्षो में और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।