फिरोजपुरः जिले के गुरू हरसहाए विधानसभा क्षेत्र के मोहन के उताड़ गांव में एक मामला सामने आया है। जहां पीड़ित बिंदर सिंह ने बताया कि उसका भाई अमनदीप सिंह गुरू हरसहाए क्षेत्र के केसर सिंह वाली बस्ती का रहने वाला था। वह किसी काम के लिए गया हुआ था। शाम को गोलू का मोड़ पर पंजाब रोडवेज की बस में सवार होकर बस अड्डे पर आ रहा था। जब वह मोहन के उताड़ गांव के पास पहुंचा तो किसी बात को लेकर पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों से तकरार हो गई।
जिसके बाद बस कर्मी ने उसे रास्ते में ही उतार कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इस हादसे में अमनदीप के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी मारपीट के दौरान मौत हो गई है। इसकी सीसीटीवी तस्वीरें उनके पास मौजूद हैं। परिवार का आरोप है कि इस मामले की शिकायत करने के बावजूद पुलिस रोडवेज के कर्मचारियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने इंसाफ के लिए पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया था और पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। परिवार के अनुसार, उसके पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो गया है। परिवार ने बस स्टैंड पर हुई झगड़े की सीसीटीवी भी दी है। उन्होंने मांग की है कि जिन लोगों ने उसके साथ मारपीट की है, उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को दी गई है। उन्होंने मांग की है कि परिवार को न्याय दिया जाए।