नई दिल्ली : बीपीएल और उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लोगों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर के मालाखोड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 1 अप्रैल से सस्ता एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। हर साल उज्ज्वला वालों को 12 सिलेंडर 500 रुपये की दर से मिलेंगे। उन्होंने कहा, अगले महीने हम बजट पेश करेंगे, उसमें रसोई से महंगाई का बोझ कम करने के लिए किट बांटने की योजना लाएंगे।
बता दें कि मई 2016 में, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) ने ग्रामीण और वंचित परिवारों को रसोई गैस जैसे स्वच्छ रसोई ईंधन उपलब्ध कराने के इरादे से एक खास योजना के रूप में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ (PMUY) की शुरुआत की थी ।