नई दिल्लीः मकर संक्रांति के पर्व से पहले सोने की कीमत में उछाल आया है। सोमवार को सोने की कीमत में 180 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई। वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में मामूली गिरावट आई है। चांदी 100 रुपये प्रति किलो टूटा है। गौर हो कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है। सोमवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 180 रुपये बढ़कर 79800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पहले 12 जनवरी को इसका भाव 79620 रुपये था।
वहीं, बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बाजार में उसकी कीमत में 150 रुपये की तेजी आई है। इसके बाद उसका भाव 73150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पहले 12 जनवरी को इसकी कीमत 73000 रुपये थी। इन सबके अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो सोमवार को बाजार में उसकी कीमत 120 रुपये बढ़कर 59850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए।
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो सोमवार को उसकी कीमत में मामूली कमी देखने को मिली है। बाजार खुलने के साथ चांदी 100 रुपये प्रति किलो टूटकर होकर 93400 रुपये प्रति किलो हो गया। पहले 12 जनवरी को इसकी कीमत 93500 रुपये थी। सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने बताया कि जनवरी महीने में अभी वेडिंग सीजन का दौर शुरू होने वाला है। इस सीजन से पहले ही बाजार में तेजी का दौर देखा जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अभी सोने चांदी की कीमत और बढ़ सकती है।