नई दिल्ली: सब की आंखे उस वक्त खुली की खुली रह गई, जब बिजली के एक तार के बंडल से सोने के बिस्कुट गिरना शुरू हो गए। इस तार के बंडल से एक-एक कर कुल 14 सोने के बिस्कुल निकले। सोने के इन 14 बिस्कुट का वजन करीब 1483 ग्राम और कीमत 68.70 लाख पाया गया। दरअसल, यह मामला सोने की तस्करी से जुड़ा है, जिसका खुलासा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम की एयर इंटेलीजेंस विंग ने किया है।
एयरपोर्ट कस्टम यूनिट की ज्वाइंट कमिश्नर नीता गुप्ता के अनुसार, यह सोना बहरीन से आए एक यात्री के कब्जे से बरामद किया गया है। कस्टम एयर इंटेलीजेंस यूनिट के अधिकारियों ने संदेह के आधार पर इस यात्री को कस्टम जांच के लिए ग्रीन चैनल पर रोका। तलाशी के दौरान, इस इसके सामान से एक तार का बंडल बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि यहां दो बातें संदेह की थीं, पहली, बहरीन से कोई तार का बंडल खासतौर पर क्यों लाएगा और दूसरी, तार के बंडल का वजन सामान्य से अधिक था। इसी संदेह के आधार तार के बंडल को खोल का जांच की गई. जांच के दौरान, सोने के 14 बिस्कुल बरामद किए गए, जिनका वजन 1483 ग्राम था. भारत बाजार में बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 68 लाख 70 हजार 739 रुपए आंकी गई है. कस्टम ने बरामद सोने को जब्त कर लिया है।
