नई दिल्ली – रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने पार्सल विभाग से करीब साढ़े चार करोड़ रुपए के सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। इस संबंध में आरपीएफ ने आयकर विभाग को सूचना देकर आभूषण उन्हें सौंप दिए हैं। ट्रेन के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर आरपीएफ और इनकम टैक्स की टीम ने पार्सल की जांच की।

चेकिंग के दौरान कोच में 24 बक्से संदिग्ध पाए गए। सभी नगों को अलग से चेक किया गया। उसमें 85 लाख रुपए कैश, 38 लाख का सोना और 365 किलो चांदी मिली। साथ ही इसमें चांदी के गहने और बर्तन मिले। अभी यह नहीं पता चल सका है की आभूषण कहां से आए थे और कहा भेजा जा रहा था। वहीं RPF ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैश और ज्वैलरी बरामद किया है। आरपीएफ ने सभी समान को कब्जे में लेकर सील कर दिया है।
फिलहाल इसकी जांच इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को सौंप दिया गया है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव को लेकर ट्रेन में समानों की गहन जांच चल रही है। RPF ने बताया कि सूचना मिली थी कि की मुंबई राजधानी और पूर्वा एक्सप्रेस में भारी मात्रा में अवैध तरीके से कैश, गोल्ड और चांदी लाया जा रहा है।
आरपीएफ ने समान को कब्जे में ले लिया है। इनकम टैक्स और GST विभाग इसकी जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई और हावड़ा से ये पार्सल भेजे गए थे। ये पार्सल दिल्ली के किसी कारोबारी के लिए भेजे गए थे। ये समान किसके नाम आए थे, अभी तक उसका नाम उजागर नहीं किया गया है।