बिहार: बक्सर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गर्लफ्रेंड से मिलने गए एक शख्स को प्रेमिका ने प्राइवेट पार्ट काट दिया. किसी तरह युवक वहां से भागकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा. प्राथमिक उपचार के दौरान सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गए. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
यह मामला डुमरांव थाना क्षेत्र के चतुरशालगंज का है. मामले की जानकारी देते हुए युवक के भाई ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह डुमरांव के चतुरशालगंज में एक लड़की के बुलाने पर उसके घर गया था. लड़की ने ही उसके भाई की यह हालत की है.फिलहाल उनका इलाज जिला मुख्यालय स्थित वीके ग्लोबल हॉस्पिटल में चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, डॉक्टर ने बताया कि युवक का प्राइवेट पार्ट काटा गया है. ऑपरेशन हो चुका है. यूरिनरी पाइप आदि को जोड़ दिया गया है. अभी उन्हें निगरानी में रखना होगा.
डुमरांव पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मामले की जांच की जा रही है. परिजनों का आरोप है कि लड़की ने घर बुलाकर युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.