लुधियानाः पंजाब के लुधियाना शहर में हिमाचल प्रदेश से आई युवती के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। यह युवती ऊना की रहने वाली है। युवती ने अपनी सहेली के भाई पर रेप करने का आरोप लगाया है। युवती पिछले कुछ समय से अपनी महिला दोस्त के घर रहने आई हुई थी। युवती ने जीरो एफआईआर दर्ज करवा आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करवाया है।
पीड़ित युवती ने हिमाचल प्रदेश के थाना वूमैन ज़िला ऊना में मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि उसकी अंजली नाम की महिला के साथ सोशल प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। पीड़त युवती अपने माता-पिता को बताए बिना अंजली और उसकी सास कुलजिंदर के पास रहने के लिए चली गई। कुलजिंदर के लड़के शरणजीत सिंह ने उसे बातों में उलझा कर होटल में ले जाकर उसके साथ जबरी शारीरिक संबंध बनाए। जब पीडत ने एसा करने से मना किया तो उससे मारपीट की गई।
पीड़िता के मुताबिक जब उसने अपने माता-पिता से यह बात बतानी चाही तो शरणजीत उसे जान से मारने की धमकियां देने लगा। इस मामले में थाना सदर की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376,120-B, 506 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।