ऊना/ सुशील पंडित : जिला ऊना में उपमंडल गगरेट के अंतर्गत आते गांव मवा कहोलां में एक प्रवासी परिवार की बच्ची पानी के टैंकर के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई है। मृतक बच्ची की पहचान आशिका (1 साल 8 माह) पुत्री नानक संबल निवासी साहिबाड़ शाहपुरा जिला जयपुर राजस्थान के रूप में हुई है।
पुलिस ने टैंकर चालक शोक कुमार पुत्र निक्का राम निवासी नकड़ोह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मवा कहोलां में एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर परिवार की बच्ची अचानक भट्ठे पर पानी लेकर आ रहे टैंकर के नीचे आ गई। टैंकर बच्ची के सिर पर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।