झारखंडः कफ सिरप पीने के बाद डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मृत बच्ची की पहचान रवि भुइयां की पुत्री रागिनी कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रागिनी को पिछले दो दिनों से खांसी की शिकायत थी।
परिवार ने दूधीमाटी चौक के पास स्थित एक मेडिकल दुकान से खांसी का सिरप खरीदा था। जैसे ही बच्ची को सिरप पिलाया, कुछ ही समय बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। बच्ची की हालत गंभीर होते देख परिजन आनन-फानन में उसे कोडरमा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।
अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने बच्ची की जांच की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद रागिनी को मृत घोषित कर दिया। कोडरमा के सिविल सर्जन ने बताया कि कफ सिरप पीने के बाद बच्ची की मौत की सूचना मिली है। मामले को गंभीरता से लेते ड्रग इंस्पेक्टर को पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।