अमृतसरः जिले में गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन गोलीबारी और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। लोग मामूली विवाद में किसी से खूनी झड़प कर रहे हैं या किसी को जान से ही मार डालते हैं। ताजा मामला, अमृतसर के कोट खालसा थाना के अंतर्गत प्रेम नगर इलाके से सामने आया है, जहां पान और कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाने वाले कृष्ण कुमार की देर रात धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई।
#PunjabNews: मोहल्ले के विवाद में समझौता करवाना पड़ा महंगा, रंजिश में मौत के घाट उतारा
NEWS: https://t.co/X4B8bJMRTz pic.twitter.com/A6w7n2rzNC
— Encounter India (@Encounter_India) July 23, 2025
इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि इलाके में एक विवाद चल रहा था और उसी विवाद को छुड़वाने दौरान मृतक ने उनका राजीनामा करवाया था। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग मृतक से रंजिश रखने लगे जिसके बाद उन्ही ने कृष्ण की हत्या करवा दी। घटना के बाद मृतक कृष्ण के परिजनों ने मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच करनी शुरू कर दी है। पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
वहीं मृतक कृष्ण के बेटे ने बताया कि हमारे इलाके में एक विवाद चल रहा था और उनका पिता उसे छुड़वाने गए थे। उसे छुड़वाने के बाद उनके पिता ने दोनों पक्षों का राजीनामा करवा दिया और वे चले गए। उसके बाद दूसरे पक्ष के मिट्ठू और उसके लड़कों ने आकर उनके पिता पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी। पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।
मौके पर पहुंचे एसीपी जसपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि हमें सूचना मिली थी कि प्रेम नगर इलाके में कृष्ण कुमार की हत्या कर दी है। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि मृतक की उम्र लगभग 38 साल है। वह एक पान और कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर काम करता था। उसके कुछ पड़ोसियों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी है। मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज रहे हैं। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

