ऊना/सुशील पंडित: वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन और अभिव्यक्ति कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पहली से चौथी तक के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें बच्चों ने विज्ञान, इतिहास, खेल ,भूगोल और वर्तमान घटनाओं से जुड़े प्रश्नों के उत्तर पूरे आत्मविश्वास के साथ दिए । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में जिज्ञासा, सोच और ज्ञानार्जन की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना था।कक्षा पांँचवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए वाद- विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों ने निर्धारित विषयों पर प्रभावशाली ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किए। क्या सोशल मीडिया समाज के लिए अच्छा है या बुरा? , क्या स्कूलों को ड्रेस कोड और यूनिफॉर्म को खत्म कर देना चाहिए? ,क्या जलवायु परिवर्तन एक वास्तविक खतरा है?, सीखने के लिए क्या बेहतर है: शिक्षक या इंटरनेट इत्यादि। ’सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ में ‘स्ट्रॉबेरी ग्रुप’ (कक्षा प्रथम व द्वितीय) से आयुषी, अभिधा ,आदित शर्मा, जसलीन कौर ,अनवी शर्मा, मान्या सोनी, बिवान गर्ग ,गुरसीरत कौर प्रथम स्थान पर रहे।दृष्टि, हरशिव, आयुष वत्स ,जसकीरत कौर, विराट, वेदिका राजपूत, रुद्र, लक्षिता शर्मा, अनायशा राणा ,गीतांशी शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। आध्या गुप्ता ,एकनूर कौर ,नित्या धीमान, शौरवी वशिष्ट ,उद्धव पटियाल, भाविनी, दिव्यम ,आरवरूप राय ,रेयांश कौशल तृतीय स्थान पर रहे।
‘एप्पल ग्रुप’ (कक्षा तीसरी व चौथी) से शिवाय ठाकुर, अराध्या कौशल, आद्विक बाली ,मनकीरत अटवाल ,कनिष्क ठाकुर प्रथम स्थान पर रहे। अकीरादीप, ईशान पटियाल, वेदांत शर्मा, आकर्षिका धीमान, काशवी ठाकुर, अवयान ऐरी द्वितीय स्थान पर रहे। काशवी भारद्वाज, आहाना कपिला ,अभिनव दत्त, कृषिका खन्ना ,राजवीर कौर तृतीय स्थान पर रहे ।
‘ऑरेंज ग्रुप’ से राघवी, सीरत कौर, प्रवनीत कौर ,ऋषिका, सानिया चौधरी प्रथम स्थान पर रहे । सनमीत, देवांशी , मन्नत परमार ,आयुष सिंह ,अश्मित कौर ,प्राणवी ,अवनी ठाकुर द्वितीय स्थान पर रहे। अराध्या, संविका ,गुरसीरत कौर ,ध्रुव मदान ,कीर्ति परमार ,सिद्धि वराह ,दिव्यांशी तृतीय स्थान पर रहे। ‘मैंगो ग्रुप’ से अधिराज सिंह, शांभवी सिंह अटवाल, समर्थय, अर्शिया चब्बा प्रथम स्थान पर रहे। त्रिनभ शर्मा ,रणविजय सिंह अटवाल ,अदिति परमार ,मनमीत कौर द्वितीय स्थान पर रहे। विहान, पीहू शर्मा ,रियान शर्मा, विनायक ,अक्षमा, पारस डामले, आर्यवीर धीमान तृतीय स्थान पर रहे। ‘ मेलन ग्रुप’ से अमोदिता भारद्वाज ,तनीषा धीमान ,तमन्ना साहू ,गुरलीन कौर ,हर्षदीप कौर प्रथम स्थान पर रहे। जैस्मिन धीमान ,कनन ठाकुर, धृति शर्मा, वामन शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। दिव्यम शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियांँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सार्वजनिक अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करती हैं। विद्यालय के निदेशक अनुज वशिष्ट ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की और कहा कि विद्यालय भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षणिक और रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।