मनोरंजन: बिग बॉस 19 का खिताब जीतने के बाद गौरव खन्ना सुर्खियों में बन गए हैं। एक्टर के सभी फैंस और दोस्त उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं। गौरव की जीत इस वजह से भी खास है क्योंकि उन्होंने बिना कोई लड़ाई, गाली गलौच और फेक ड्रामा क्रिएट करके अपनी बिग बॉस की जर्नी पूरी की। उन्होंने शांत रहकर गेम खेला और उसको जीता भी। अब गौरव की जीत के बाद उनके पेरेंट्स काफी खुश है। गौरव के पापा ने फरहाना पर अपना गुस्सा भी निकाला है।
फरहाना पर भड़के एक्टर के पिता
गौरव की इस जीत के बाद उनके माता-पिता काफी खुश हैं। एक्टर के पापा ने एक इंटरव्यू में फरहाना संग उनकी लड़ाई पर भी रिएक्शन दिया है। गौरव के पिता ने कहा कि – ‘सबसे ज्यादा गुस्सा मुझे तब आया था जब फरहाना ने उसे कहा था कि तुम कहां के टीवी सुपरस्टार हो क्या कर लोगे तुम तब गौरव ने उसे बताया कि वो क्या करके दिखाएगा। उस समय गौरव के गले की नसें फूल गई थी। मुझे बहुत गुस्सा आया था। मैं अगर वहां पर होता तो शायद थप्पड़ मार देता’।
‘मुझे पहले गौरव को वहां पर गेम खेलता देख मजा नहीं आ रहा था। मैं सोच रहा था कि वो कैसे करेगा। वहां आपस में काफी लड़ाई झगड़े होते हैं लेकिन जैसे-जैसे गौरव की जर्नी आगे बढ़ी वो भी अच्छा खेलता गया। फिर मुझे बेटे को देखने में मजा आने लगा। मैंने सोचा शायद ये कर लेगा। वो शो में कूल बनकर रहा’।
बचपन से ही जिद्दी है गौरव
गौरव के पापा ने कहा कि उनके बेटे को बहुत उम्मीदें रहती है। ‘वो बहुत जिद्दी है। वो जो भी सोच लेता है करता है। वो उसके नेचर में है जैसे गौरव मास्टरशेफ जीता था। उसने बहुत मेहनत की थी। उसने सोच लिया था मैंने जीतना है तो वो जीता मुझे भी लगता था कि बिग बॉस भी शायद जीत जाए। गौरव के पापा ने जीशान, बसीर अली, अभिषेक की लड़ाईयों को भी कॉलआउट किया’। उन्होंने कहा कि – ‘उनकी लड़ाई देखकर मुझे लगा कि पता नहीं गौरव कैसे करेगा उसे खुद ही मैनेज करना था क्योंकि उसका साथ देने के लिए हम वहां पर नहीं थे’।
गौरव की मां ने कहा कि पहले उन्होंने अपने बेटे को रिएलिटी शो में जाने से मना किया था क्योंकि वो लड़ाई झगड़ा गाली गलौच नहीं करता था लेकिन शो में उसने डीसेंट खेला वो कायदे के साथ रहा। कोई सीमा नहीं लांघी न ही किसी को भला बुरा कहा जैसे गौरव घर में रहता है वैसे ही शो में रहा। गौरव बचपन से ही जिद्दी रहा है। उसको जो चाहिए होता था वो करके छोड़ता है।
