मनोरंजन: ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट्स देखने को मिल रहे हैं। इस वीकेंड के वार में भी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। वीकेड के वॉर पर गौहर खान अपने देवर आवेज दरबार को आईना दिखाती हुई नजर आएंगी। इसके अलावा उन्होने अमाल मलिक का भी नबंर लगा दिया।
अपने लिए खुद लड़ना होगा
वीकेंड के वार से एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान खान आवेज से कहते हुए दिखते हैं कि – मैं आपकी तभी मदद कर सकता हूं जब आप अपनी अपनी मदद खुद करें। जैसे पूरे हफ्ते आप मुद्दों पर नहीं बोले हैं। मैं उसी तरह कुछ नहीं बोलूंगा। इसके बाद स्टेज पर गौहर खान की एंट्री हुई और उन्होंने आवेज से कहा कि यहां पर क्या हो रहा है। गौहर ने आवेज से कहा कि यदि आप अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा। उन मुद्दों पर बिल्कुल चुप हो जहां बोलना चाहिए यदि आप नहीं बोलेंगे तो आपको शो में रहने का चांस नहीं मिलेगा।
View this post on Instagram
अमाल पर भड़की गौहर खान
आवेज के साथ बात करने के बाद गौहर का पारा हाई हो जाता है। उन्होंने अमाल की पोल खोल दी और कहा कि आपका कैरेक्टर दोगला आ रहा है और आप किसी के भी नहीं है। शो के इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि – ‘बुली गैंग की बैंड बजने वाली है’। अन्य ने लिखा कि – ‘किसी ने तो आकर सच कहा’। एक ने कहा कि इसी वजह से गौहर मेरी फेवरेट है। अन्य ने लिखा कि – ‘गौहर जी आज का एपिसोड देखकर मजा आ गया’।
गौहर को इस अंदाज में देकर फैंस उन्हें काफी प्यार देते हुए दिख रहे हैं। कुछ फैंस ने सलमान के सामने अमाल की क्लास लगाने के लिए गौहर की तारीफ भी की है। सूत्रों की मानें तो इस वीकेंड आवेज दरबार शो से बाहर हो गए हैं। वहीं नीलम गिरी को सीक्रेट रुम में भेजा गया है। यदि सच में आवेज दरबार इस हफ्ते घर से बेघर हो जाते हैं तो उनके फैंस को इस खबर को सुनकर धक्का लग सकता है।