पंचकूलाः हरियाणा कारागार के महानिदेशक आलोक राय ने जेल में बंद गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार सख्त एक्शन लिया जा रहा है। वहीं आज सेक्टर 14 में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा की जेलो में गैंगस्टर कल्चर को खत्म करना हमारी प्राथमिकता थी और इसको खत्म किया गया है। उन्होंने कहा कि जेलो में गैंगस्टर कल्चर को खत्म किया, दरअसल, गैंगस्टरों का अलग कल्चर डिवैलप हो गया था। नियमो के तहत जेलो में हाईजिन को लागू किया गया है। उन्होंने कहाकि जेलों में ब्रेंडड कपड़े पहनने को खत्म किया और गैंगस्टरों के जेलो में महिमा मंडल के खिलाफ मुहिम चला कर सभी जेलो में प्रोग्राम सफल रहा।
पंजाब सरकार ने जेलो में परिवार के सदस्य की एकेले में मुलाकात का नियम हरियाणा में लागू करने पर कहा हम आगे कंसीडर करेगे। हरियाणा के सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की पेरोल पर बोलते हुए कहा सभी को नियमो के आधार पर पेरोल फरलो दी जाती है। उन्होंने कहा जल्द ही हरियाणा की किसी जेल का मीडिया को दौरा करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सख्ती के बाद अब कोई शिकायत नहीं मिलेंगी। जेल में मोबाइल का इस्तेमाल व जेल से फिरौती बंद हो गई है। अब युवा गैंगस्टरों के महिमाण्डल से आकर्षित नही होंगे। इसके इलावा जेलो में इंस्टाग्राम के इस्तमाल को बंद किया, वीडियो डालना 3 महीने से बंद है। उन्होंने कहा जेलो में पर्सनल हाइजीन को लागू कर दिया है।
हरियाणा की जेलों में हाईजिन नियम लागू करने व सभी को जेल मैनुअल के तहत काम करवाने को लेकर नेशनल ह्यूमन राइट में भी वकील ने शिकायत दिया है, लेकिन हमने नियमों को लागू किया है, अब सब पर लागू है। उन्होंने कहा बी क्लास अपराधियो को छूट होती थी, वकील, डॉक्टर जिनकी समाजिक हैसियत है कोर्ट द्वारा उसे समपात पर दिया है, हमने नियमो की इम्प्लीमेंट किया है।
जेल की जीवनचार्य को दर्शाने के लिए 5 नवम्बर से 10 नवम्बर तक पंचकूला में जेल एग्जीविशन लगाई जाएगी ताकि लोग जेल के जीवन, रहन सहन व अन्य गतिविधियां देख सके। उन्होंने कहा जेल की वास्विक लाइफ की राज्य व ग्रामीण स्तर पर एग्जिविशन लगाए तो लोगो को उसका पता चलेगा। हरियाणा की जेल में सभी के लिए समान नियम लागू किए जाने के मध्य नजर कैदियों के भागने की संभावना पर बोलते हुए कहा कि जेलो में सुरक्षा का मुख्य मुद्दा, स्वास्थ्य के लिए खतरा न हो,आपसी दुश्मनी वाले ग्रुप की सूचना है, जब मेनुअल काम करवाते है तो कोशिश करेंगे स्केप न कर सके। हरियाणा के सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की पेरोल पर कहा कि सभी को नियमो के आधार पर पेरोल फरलो दी जाती है।