मोहाली: पंजाबी गायक R Nait अब गैंगस्टरों के निशाने पर आ गया है। दरअसल, गैंगस्टरों ने R Nait को धमकी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक विदेशी नंबर से कॉल कर फिरौती की मांग की जा रही है। अब पंजाबी सिंगर ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले को लेकर R Nait ने पुलिस को शिकायत दे दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस को दी शिकायत में R Nait ने कहा कि उसके मैनेजर रजिंदर पाल को बार-बार विदेशी नबंरों से कभी लारेंस बिश्नोई का नाम लेकर और कभी रिंदा का नाम लेकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी जा रही है। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा हैकि आरोपियों की ओर से उसके मैनेजर को कहा जा रहा है कि वह दबदा कित्थे है और असी दबाना जानदें हां। गौर हो कि R Nait फिलहाल विदेश में हैं और भारत आने पर ही R Nait से इस मामले में पूछताछ की जाएगी कि क्या उन्हें पहले भी कोई फोन आया था या फिर सिर्फ मैनेजर के पास ही फिरौती को लेकर फोन आए थे।