फिरोजपुरः जिले में हाल ही में फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाला गिरोह सक्रिय हुआ था जिसको लेकर पुलिस को शिकायतें भी मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनमें से एक मौके से फरार हो गया है। जानकारी मुताबिक, फिरोजपुर जिले के ममदोट गांव में एक महिला समेत 2 नकली एसटीएफ अधिकारियों ने एक युवक को सड़क से अगवा कर लिया था।
उन्होंने व्यक्ति के साथ मारपीट की और उसे धमकाया। उन्होंने पीड़ित पर आरोप लगाए कि वह एक नशा विक्रेता है और उसे बुरी तरह पीटा। बाद में उससे 3 लाख रुपये की मांग की गई। नकदी देने के बाद युवक को छोड़ा गया और मौके से फरार हो गए। जब परिवार को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और जांच शुरू की।
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें इन शातिरों के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके बाद उनकी टीम ने जांच की तो पता चला कि यह गिरोह नकली एसटीएफ अधिकारी बनकर लोगों को ठग रहा है। इनमें से एक महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है जिसके बाद गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से ठगी में इस्तेमाल की गई गाड़ी और 3 लाख रुपये की रकम भी बरामद कर ली गई है। उनकी टीमें इस गिरोह की तीसरी महिला सदस्य की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। उम्मीद है कि वह भी जल्द ही पकड़ी जाएगी।