ऊना/सुशील पंडित: बीती रात के समय उप निरीक्षक राजेश कुमार, प्रभारी पुलिस चौकी संतोषगढ़ पर आधारित पुलिस टीम ने अजौली में एक्साईज बैरियर के सामने कुलदीप सिंह उर्फ काला गांव दयापुर, डा0 गोलनी, तह0 नंगल जिला रूपनगर पंजाब के दो मंजिला मकान में अश्वनी कुमार निवासी शर्मा स्टोर नंगल, तह0 नंगल, जिला रूपनगर पंजाब व नरेन्द्र सिंह निवासी बहडाला तह0 व जिला ऊना को पर्ची दड़ा सट्टा का अवैध धंधा करते पाये गये । जिनके कब्जे से 3,290/- रुपये के करंसी नोट व पर्ची दड़ा सट्टा बरामद की।
वहीं पुलिस ने कुलदीप सिंह उर्फ काला, अश्वनी कुमार, नरेन्द्र सिंह व अमित बहल निवासी शिवालिक एवेन्यू नया नंगल जिला रूपनगर पंजाब के खिलाफ वीएनएस व जुआ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।