ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट पुलिस ने एक युवक को 1.53 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) सहित काबू किया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना गगरेट के अधिकारी एसआई आदर्श बरयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शाम के समय यातायात चेकिंग के लिए इच्छाधारी मंदिर, गगरेट के पास नाकाबंदी कर रखी थी।
चैकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की होंडा की पैशन मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोका, जो होशियारपुर की ओर से गगरेट की ओर आ रही थी। तलाशी के दौरान उसके पास से 1.53 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। बाइक सवार युवक की पहचान धर्मवीर(20) पुत्र वीरेंद्र सिंह, निवासी संघनेई, तहसील घनारी, जिला ऊना के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध पुलिस थाना गगरेट में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है