ऊना/सुशील पंडित: गगरेट पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है। गगरेट पुलिस ने अमृतसर(पंजाब) के रहने वाले तीन युवकों से 30.98 ग्राम चिट्टा कब्जे में लेकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती दोपहर गगरेट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवबाड़ी पहुंची। पुलिस ने पंजाब नंबर की खड़ी गाड़ी में तीन युवक बैठे देखे जोकि पुलिस को देख गाड़ी में भगाने लगे, परंतु पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उन की तलाशी के दौरान इनोवा कार के डैशबोर्ड से 30.98 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
आरोपित व्यक्तियों की पहचान महेंद्र सिंह (35) राजिंद्र सिंह (53) व जसविंदर सिंह(22) निवासी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया बताया कि पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।