ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के गगरेट पुलिस थाना के अंतर्गत आते गांव टटेहडा में चोरों द्वारा एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था और ज्वेलर की दुकान में आभूषणों पर हाथ साफ किया गया था। बीती 10 सितंबर 24 को टटेहडा की एक बाबा ज्वेलर की दुकान पर सेंध लगाई गई थी और आभूषण चोरी कर लिए गए थे।
शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले में चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है ।पुलिस ने चोर के कब्जे से कुछ कैश व आभूषण भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार ऊना जिला में हुई अन्य चोरियों की घटनाओं में भी इनके शामिल होने की आशंका है, यह चोर घुमंतू गुज्जर रफीक मोहम्मद है जिसे गांव चीमापौडा, मुकेरियां जिला होशियारपुर से काबू किया गया है। इस के और साथियों के जल्द पकड़े जाने की संभावना है ।
पुलिस के अनुसार जिला में हुई अन्य चोरियों की घटनाओं में भी इनके शामिल होने की आशंका है, चोर के पकड़े जाने के बाद अब कई और रहस्य भी उजागर होने की संभावना है । इस संबंध में पुष्टि करते हुए राकेश सिंह एसपी ऊना ने बताया कि आरोपी का माननीय अदालत से तीन दिन का रिमांड मिला है और मामलों के संबंध में भी आरोपी से पुछताछ की जा रही है।