ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट में एक महिला ने ससुराल वालों पर मारपीट करने व दहेज मांगने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में रितु हीरा पत्नी दीपक राज, गांव हीरा ने बताया कि इसने ससुराल के खिलाफ दहेज उत्पीडन का केस किया हुआ था तथा ससुराल पक्ष के लोगों ने इस पर दबाव बनाकर 25 अक्टूबर 24 को समझौता करवा लिया था । उसके उपरान्त कुछ समय के पश्चात फिर ससुराल वालों ने गाडी, सोना, केश की मांग को लेकर इसे प्रताड़ित कर मारपीट की ।
वहीं शिकायत के आधार पर दीपक राज पुत्र योगराज, प्रीतो देवी पत्नी योगराज, मनदीप राज पुत्र योगराज, निवासी सन्धू मोहल्ला हाजीपुर, तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर, पंजाब, प्रकाश सिंह निवासी तहसील दसुहा जिला होशियारपुर, दीपिका निवासी हाजीपुर तहसील मुकेरियां, पंजाब के खिलाफ के विरुद्ध वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।