ऊना/ सुशील पंडित : बीती रात रेलवे लाइन रायपुर स्थित चोरी करने पहुंचे लोग गार्ड की सतर्कता से मौके पर गाड़ी छोड़ भाग गए जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एच एमएम रचना जेवी कंपनी के मैनेजर गुरदेव सिंह निवासी नंगल जरियाला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि इनकी कंपनी का रेलवे लाइन का काम दौलतपुर चौक से आगे चला हुआ है। 15 फरवरी 25 को उनके सुरक्षा गार्ड अभिषेक राणा, प्रशांत, जतिन्द्र यादव ने देखा कि कुछ लोग रेलवे लाइन रायपुर के पास गाड़ी संख्या (एचपी -24 डी-8982) में सरिया, शटरिंग प्लेटे और 02 वेल्डिग मशीन लोड कर रहे थे।
जब सुरक्षा गार्डों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पत्थर मारने शुरू कर दिए और गाड़ी वही पर छोड़ कर भाग गए। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर चन्द्रमोहन पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी गांव गरां डाकघर स्वाहन तह. नैनादेवी जिला बिलासपुर व अन्य के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।