चोरी के आरोपी से कई चोरियों का खुलासा होने की संभावना
ऊना/ सुशील पंडित: जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कार्यालय में एक पत्रकार को संबोधित करते हुए बताया कि बीती 29 नवंबर 24 को सुबह करीब 6 बजे एसडीएम कार्यालय गगरेट के समीप आर्मी ग्राउंड से एक ट्रक संख्या (एचपी 72- 6068) चोरी हुआ था जिस पर ट्रक मालिक की शिकायत पर थाना गगरेट में मामला दर्ज किया गया था।

इस संबंध में पुलिस थाना प्रभारी गगरेट द्वारा टीम गठित कर जांच शुरू की गई थी। जिस में पुलिस ने टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ट्रक को ट्रेस कर लिया।
पुलिस थाना प्रबंधक गगरेट की निगरानी में एएसआई राजिंदर पाल और मु आ अविनाश, जिला की साइबर टीम के कर्मचारियों सहित एक आरोपी को पंजाब के जिला मोगा में पकड़ लिया और ट्रक भी कब्जे में ले लिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि यह एक चोर गिरोह का सदस्य है तथा जिला के कई क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है।यह लोग गुर्जर गिरोह से संबंधित है गगरेट क्षेत्र में हुई सुनार की दुकान पर चोरी का सामान व नकदी भी बरामद की गई है।यह गिरोह भैंसों की खरीद फरोख्त का काम भी करते हैं और गुज्जरों के डेरे आदि पर रहते हैं।
एसपी राकेश सिंह ने लोगों को ऐसे व्यक्तियों से सचेत रहने का आह्वान किया है।पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान गगनदीप पुत्र सुखदेव गांव व डाकघर भिंदरकलां जिला मोगा पंजाब के रूप में हुई है जिस को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।