पुलिस व अन्य विभागो के पास लंबित है लाखो का एरियर
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश होमगार्ड्स कल्याणकारी संगठन जिला ऊना ने छठे वेतन आयोग के अंतर्गत मिलने वाले लंबित एरियर को न दिए जानें को लेकर रोष जताया है। यूनियन ने कहा है की कुछ विभागो ने सरकारी अधिसूचना लागू होने के बाबजूद होमगार्ड्स विभाग को एरियर की राशि जारी नही की है । जिससे होमगार्ड्स जवानों को कई प्रकार की आर्थिक तंगी से जीवनयापन व्यतीत करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। होमगार्डस संगठन के प्रधान तिलक राज ने कहा की जिला में विभिन्न स्थानों पर होमगार्ड्स जवान अपनी सेवाए दे रहे हैं। उन्होंने कहा की पूर्व सरकार द्वारा बर्ष 2022 में छठे वेतन आयोग की अधिसूचना जारी कर पहली किस्त पचास हजार रुपए देने के आदेश जारी किए थे। लेकीन आदेशों के 10 माह बाद भी होमगार्ड्स जवानों को पुलिस विभाग ,बैबरेज ( शराब ) डीपू , आरटीओ बैरियर व संप्रेषण बाल गृह समूर कलां ने एरियर की लाखों की राशि का भुगतान न किया है।जिससे जवानों में रोष व्याप्त है। होमगार्ड्स यूनियन ने प्रदेश सरकार से मांग की है छठे वेतन आयोग की एरियर संबंधी अधिसूचना को अमलीजामा पहनाकर होमगार्डस वर्ग को न्याय प्रदान किया जाए ।