रेहडियां वापिस लगवाने में सहयोग की मांग
ऊना/सुशील पंडित: नगर निगम की ओर से नंगल रोड स्थित आर्मी कैंटीन के पास लगने वाली सब्जी एवं फ्रूट की रेहडिय़ों को हटाए जाने के बाद मंगलवार को प्रभावित रेहड़ी संचालकों ने पूर्व विधायक सतपाल रायजादा से मुलाकात की। इस दौरान संचालकों ने अपनी समस्याएं विस्तार से बताई और अनुरोध किया कि वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लें और उनकी रेहडिय़ाँ वापस लगवाने में सहयोग करें।
रेहड़ी संचालकों ने बताया कि वे लंबे वर्षों से उक्त स्थान पर अपनी रेहडिय़ां लगाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर नगर निगम ने कार्रवाई की है, वहां ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है और उसके पास की खाली जगह पर ही वर्षों से उनकी रेहडिय़ां लगती थीं। संचालकों ने बताया कि कुछ समय पहले एसपी ऊना अमित यादव ने भी मौके पर जाकर स्थिति को समझा था और ट्रैफिक बाधा न बने, इसके लिए रेहडिय़ों को पीछे हटवाया था। लेकिन तब भी वे सडक़ से लगभग 15 से 20 फुट पीछे अपनी रेहडिय़ाँ लगाते थे। संचालकों का कहना है कि सोमवार को नगर निगम की टीम ने अचानक मौके पर पहुंचकर उनकी रेहडिय़ा हटवा दी, जिससे उनका रोजग़ार बंद हो गया है।
उन्होंने कहा कि वे छोटे व्यापारी हैं और रोज़ की कमाई से अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। ऐसे में रेहडिय़ां हट जाने से उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। पूर्व विधायक सतपाल रायजादा से रेहड़ी संचालकों ने आग्रह किया कि वे नंगल रोड पर जाकर स्थिति देखें और नगर निगम से बात करके उनकी रेहडिय़ां पुन: लगाने की व्यवस्था करवाएं। संचालकों ने उम्मीद जताई कि जनप्रतिनिधि होने के नाते रायजादा उनकी समस्या को गंभीरता से उठाएंगे और समाधान करवाएँगे। इस मौके पर प्रधान धर्म सिंह, चिंत राम, राजेंद्र कुमार, रनत चंद, मोहन सिंह, विनोद कुमार, मेहर चंद, सरजी दास, विनोद कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।