रेलवे एक्टिविस्ट अरुण कौशल द्वारा उठाई मांग हुई पूरी
ऊना /सुशील पंडित: गुजरात के गांधीनगर कैपिटल से राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ , पंजाब होते हुए ज़िला ऊना के विभिन्न स्थानों पर पहुंचने वाली 19411/19412 एक्सप्रेस रेलगाड़ी अब रूप में दिखाई देंगी। बीते जून में रेलवे एक्टिविस्ट और युवा भाजपा नेता अरुण कौशल द्वारा पश्चिम रेलवे के समक्ष इस रेलगाड़ी के कोच बदलने की मांग उठाई गई थी।
जिस पर रेलवे द्वारा मांग को स्वीकार कर जल्द इसे नए डिब्बों के साथ इसे चलाने का आदेश जारी किया था।इस रेलगाड़ी में 2 डिब्बे द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी , 5 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित श्रेणी, 7 शयनयान ( स्लीपर) श्रेणी और 4 सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे। आपको बताते चलें कि एल.एच.बी. डिब्बों की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे होती हैं और इन डिब्बों में आई.सी.एफ. के मुक़ाबले ज्यादा सीटें होतीं है और ये डिब्बे अधिक सुरक्षित हैं।