ऊना/सुशील पंडित: देश की राजधानी दिल्ली को जिला ऊना से जोड़ने वाली 14053/14054 हिमाचल एक्सप्रेस रेलगाड़ी नए एल.एच.बी. के साथ संचालित होगी।एल.एच.बी. डिब्बों से इस रेलगाड़ी को रफ़्तार मिलेगी ही साथ ही साथ यात्रियों का सफ़र आरामदायक होगा। सुरक्षा के लिहाज़ से भी ये डिब्बे अधिक सुरक्षित रहेंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 07 दिसंबर को दिल्ली जंक्शन से ये रेलगाड़ी नए एल.एच.बी. डिब्बों के साथ दौलतपुर चौक के लिए रवाना होगी। इसमें 01 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित; 01 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित, 03 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित, 05 शयनयान श्रेणी ( स्लीपर) , 04 सामान्य श्रेणी और 01 सिटिंग कम लगेज डिब्बा होंगे। आपको बताते चलें कि बीते जुलाई महीने में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने दौरे के दौरान जल्द इस रेलगाड़ी में नए डिब्बे लगाने की घोषणा की थी।
अब हिमाचल एक्सप्रेस में एलएचबी डिब्बे लगाए जाने की घोषणा के बाद जिला ऊना से युवा भाजपा नेता अरुण कौशल ने सांसद अनुराग सिंह ठाकुर और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत अन्य रेल अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।