जबलपुरः 3 दोस्तों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद 2 युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त को बेरहमी से मार दिया और शव को व्हीकल फैक्ट्री के जंगल में फेंककर फरार हो गए। घमापुर पुलिस ने घटना के 24 घंटे में ही वारदात का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान अमन श्रीवास उर्फ गोलू (22) निवासी घमापुर के रूप में हुई है। शुक्रवार को अमन घर में अपने दोस्तों शुभम तिवारी और साहिल डेनियल के साथ बरगी बांध घूमने के लिए जाने को लेकर बोलकर गया था। शाम को दोनों दोस्त तो घर लौट आए, लेकिन अमन वापस नहीं आया। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार को परिजनों ने घमापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में शुभम और साहिल से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि अमन को कांच घर में छोड़कर घर लौट आए थे। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड की जांच में यह बात गलत साबित हुई। दोनों की लोकेशन घटना स्थल के पास पाई गई और संदेह के आधार पर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया।
आरोपियों ने बताया कि बरगी से लौटते समय अमन ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था। इसी बात को लेकर हुए विवाद में वे अमन को व्हीकल फैक्ट्री के जंगल में ले गए और लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को जंगल के भीतर फेंक दिया और घर लौट आए। गर्मी होने के कारण शव में सड़न लग गई थी। आरोपियों की निशानदेही पर शनिवार को पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। एफएसएल टीम ने मौके पर जाकर जांच की और अमन का सड़ा हुआ शव बरामद किया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।