नई दिल्ली : बिहार के गोपालगंज से एक हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई है। दोस्ती को इस दुनिया का सबसे सुंदर रिश्ता माना गया है। लेकिन दोस्ती के रिश्ते को कलंकित कर देने वाला एक मामला सामने आया है। दरअसल एक दोस्त ने मात्र पांच रुपए के कुरकुरे के लिए दूसरे दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सावन कुमार उर्फ अश्विनी कुमार के तौर पर हुई है।
घटना गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार ऑफिसर कॉलोनी के पास सावन कुमार उर्फ अश्विनी कुमार सोनी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान कृतिमान कुमार के तौर पर हुई है। वहीं घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कृतिमान ने पांच रुपये वाले कुरकुरे खरीदने के लिए 20 रुपये सावन को दिए। लेकिन सावन रास्ते में ही कुरकुरे खा गया और उसके पास जब पहुंचा तो कुरकुरे खाने को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों के बीच बहस शुरु हो गई, जिसके बाद लड़ाई इतनी बढ़ गई कि गुस्से में 24 वर्षीय कृतिमान ने अपने नाबालिग दोस्त को चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी कृतिमान कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।