जालंधर, ENS: गोराया में व्यक्ति के साथ बेहरमी से मारपीट की गई। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दे दी है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित सतिंदर सिंह ने बताया कि वह गोराया के अधीन आते गांव अट्टा का रहने वाला है और उसका सनी ट्रांसपोर्ट के नाम से कारोबार है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पिटाई करने वाले भी उसके दोस्त ही है। सतिंदर ने इस घटना को लेकर जिम्मी और लविश ओबराय के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी है।
Jalandhar : दोस्त बने दुश्मन, 2 अलग-अलग जगह पर सरेआम की पिटाई, वीडियो वायरल#TwitterDown #VIDEO #viralvideo #BreakingNews #LatestNews #Update #ArrestKohli #Karnataka #Sindoor_ke_Gaddar #RajyaSabhaElection pic.twitter.com/Ef6H9jWri7
— Encounter India (@Encounter_India) June 6, 2025
पीड़ित ने कहा कि दोनों ने पहले लुधियाना में उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद गोराया में कचहरी के बाहर उसके बाहर मारपीट की गई। पीड़ित का आरोप है कि घटना से कुछ दिन पहले जिम्मी ने उसकी गाड़ी पर फायरिंग भी की थी। इस घटना को लेकर उसकी पुलिस को शिकायत भी दी थी। लेकिन अब जिम्मी द्वारा दर्ज मामला रद्द करने का दवाब बनाया जा रहा है।
सतिंदर ने कहा कि पहली वीडियो में वह दोस्तों के साथ पलक रेस्टोरेंट में खाना खा रहा था। इस दौरान लविश ने उसे साइड पर बुलाया। जिसके बाद उसे नहीं पता कि दोनों ने उसके साथ क्यों मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसके बाद वह दोनों के खिलाफ थाना गोराया में शिकायत देने के लिए गया हुआ था, जैसे वह बाहर आया तो दूसरी बार दोनों ने कचहरी के बाहर दोबारा उसके साथ मारपीट की है।
पीड़ित का आरोप है कि वह लविश पहले उसकी गाड़ियां मांगकर ले जाता था लेकिन अब कुछ समय से उसने उसे गाड़ी देने से मना कर दिया है। जिसके बाद अब सतिंदर को यह नहीं पता दोनों बार उन्होंने किस वजह से उसे पीटा। सतिंदर ने कहा कि उसकी पिटाई करने के बाद आरोपियों ने ही उसकी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पीड़ित का कहना है कि पहले पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही, लेकिन अब दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित के अनुसार लविश सोशल मीडिया पर अक्सर उसकी गाड़ियों का इस्तेमाल करके रील बनाता था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करता था। लेकिन अब उसकी पिटाई करने के बाद आरोपी ने नकली सोशल मीडिया आईडी बनाकर पिटाई की वीडियो वायरल कर दी।