निशांत और हीना बने मिस्टर व मिस फ्रेशर 2025
ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के आर्ट्स संकाय में आज द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का मंच संचालन वैदेही शर्मा और तनु ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। इस आयोजन में द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कई प्रकार के मनोरंजक फन गेम्स और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया, जिससे माहौल अत्यंत उत्साहपूर्ण और आनंदमय बन गया।
इस अवसर पर मिस्टर फ्रेशर 2025 का खिताब निशांत को तथा मिस फ्रेशर 2025 का ताज हीना शर्मा को प्रदान किया गया। प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने दोनों को बैच और क्राउन पहनाकर सम्मानित किया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य ने द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा किए गए सफल आयोजन की सराहना की और प्रथम वर्ष के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में प्रो. नन्द लाल, डॉ. विनोद कुमार, प्रो. सिकंदर नेगी, डॉ. कुलदीप सिंह सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास और सौहार्द्र के वातावरण में हुआ, जो छात्र-छात्राओं के बीच नए रिश्तों और सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर गया।