ऊना/सुशील पंडित: पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी आरसेटी) ऊना में 22 अगस्त से ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का 35 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ होने जा रहा है। आरसेटी ऊना के निदेशक सुधीर कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य और ऊना जिला का निवासी होना अनिवार्य रहेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी पीएनबी आरसेटी कार्यालय ऊना में आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के समय अभ्यर्थी को आधार कार्ड, राशन कार्ड, तीन पासपोर्ट आकार की फोटो, जाति एवं आयु प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य रहेगा। सुधीर कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों को हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग, पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप सहित विभिन्न प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जानकारी और बैंक ऋण योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा ताकि प्रतिभागी आगे चलकर आत्मनिर्भर बन सकें और अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को दोपहर का भोजन, प्रशिक्षण सामग्री, नोट्स तथा वर्दी भी प्रदान की जाएगी।