नर्सिंग छात्रा छात्रवृति प्रकल्प के तहत दस छात्राओं को छात्रवृति प्रदान की
ऊना/सुशील पंडित: हिमोत्कर्ष अमोदनी राशन वितरण प्रकल्प के तहत पात्र महिलाओं को निजी होटल में राशन वितरण किया गया। कार्यक्रम में 67 पात्र विधवा महिलाओं को 1,50,750 रुपए का निशुल्क राशन वितरित किया गया। जबकि दस मेधावी नर्सिंग छात्राओं को डा.हरे कृष्ण गोयल स्मारक हिमोत्कर्ष मेधावी नर्सिंग छात्रा छात्रवृति प्रकल्प के तहत अढाई-अढाई हजार रूपए की नगद छात्रवृति प्रदान की गई। कार्यक्रम में चढ़तगढ़ गांव के एक किडनी रोगी की बेटी कृतिका को लाँ की पढ़ाई में मदद के लिए 27 हजार रूपए की राशि तथा एक दसवीं कक्षा की छात्रा कुंजल शर्मा को शिक्षा में मदद के लिए 11 हजार रूपए की राशि भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। सतपाल सिंह सत्ती ने द्वीप प्रजवल्लित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

सतपाल सत्ती ने कहा कि हिमोत्कर्ष परिषद समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्पों को चला रही है। उन्होंने कहा कि देश के उत्थान में समाज सेवी संस्थाओं की अहम भूमिका है। यहां पर कई बार सरकार की नजर नही जाती,वहां सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि समाज में सक्षम व स्मृद्व लोगों को अपने आसपास जरूरतमंद लोगों की पहचान कर उनकी मदद करके उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित व सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को अपने बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा देकर राष्ट्र के विकास में योगदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षित बच्चे समाज की कूंजी होते है। जोकि अपने परिवार व समाज के लिए संबल बनते है। उन्होंने कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति को धर्म,जाति,व राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर ईमानदारी से अपना कार्य करना चाहिए।
यही उनका समाज के लिए सबसे बड़ा योगदान होगा। उन्होंने आपरेशन सिंदूर में अपने शौर्य व पराक्रम से दुश्मनों के दांत खटटे करने के लिए भारतीय सेना को बधाई दी,वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसके लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय सेना ने देश की महिला शक्ति के सिंदुर की रक्षा करते हुए पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया है,उसी प्रकार से समाज को भी इन महिलाओं व उनके परिवार की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने कहा कि राशन वितरण कार्यक्रम के तहत इस वर्ष 67 मेहनतकश विधवाओं का चयन किया गया था। जिन्हें एक वर्ष के लिए परिषद द्वारा हर माह 750 रुपए का राशन दिया जाना है। इसी प्रकल्प के तहत रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में अप्रैल, मई व जून माह के राशन के रुप में प्रत्येक महिला को 2250 रुपए का राशन प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष परिषद का यह प्रकल्प 13वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इससे पहले परिषद ने पिछले दस सालों में 686 महिलाओं को करीब 50 लाख रुपए का राशन वितरित किया है।
जतिंद्र कंवर ने कहा कि ये प्रकल्प संस्था के दानी सज्जनों के सहयोग से चल रहा है। जिसके लिए दानवीर सज्जनों का संस्था आभार व्यक्त करती है। कार्यक्रम को हिमोत्कर्ष महासचिव डा.रविंद्र सूद,ठाकुर यशपाल सिंह,नरेश सैणी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा,कुलदीप दयाल,कर्नल डीपी वशिष्ठ,विनोद शर्मा,मास्टर चमन लाल चौधरी,अशोक ऐरी,निशांत,मनमीत सिंह,राजकुमार पठानिया,रजनीश लूंबा,अजय ठाकुर,अशोक कुमार,रंजू,निशा,केएल बैंस व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बाबा बाल जी महाराज ने दिए 50 हजार
राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने हिमोत्कर्ष परिषद को इस प्रकल्प के लिए 50 हजार रूपए की राशि का योगदान आर्शीवाद के रूप में भेजा। उनके प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित होकर किशोर जी ने यह राशि परिषद को भेंट की।
10 नर्सिंग छात्राओं को 25 हजार रूपए की छात्रवृतियां
कार्यक्रम में परिषद ने हिमकैप्स नर्सिंग संस्थान बढ़ेड़ा की 10 नर्सिंग छात्राओं को डा.हरे कृष्ण गोयल स्मारक हिमोत्कर्ष मेधावी नर्सिंग छात्रा छात्रवृति योजना के तहत 2500-2500 रूपए की नगद राशि भेंट की। मुख्यातिथि विधायक सतपाल सत्ती ने नर्सिंग छात्रा पूजा कुमारी पुत्री हुस्न चंद,जीएनएम प्रथम वर्ष,निवासी कुठारकलां ऊना,तमन्ना पुत्री स्वर्गीय सुपिंद्र कुमार जीएनएम द्वितीय वर्ष,निवासी लोअर देहलां,ऊना,तान्या पुरी पुत्री स्वर्गीय पवन कुमार,जीएनएम तृतीय वर्ष,निवासी वार्ड 7 ऊना,रामला पुत्री स्वर्गीय जंग बहादुर,जीएनएम तृतीय वर्ष,निवासी पंडोगा,ऊना,आशमीन पुत्री स्वर्गीय शरीफ मोहम्मद,एएनएम द्वितीय वर्ष, निवासी गांव भंजाल,ऊना,किरण बाला पुत्री स्वर्गीय राम चंद,एएनएम द्वितीय वर्ष, निवासी गांव नकड़ोह,ऊना,पलक पुत्री स्वर्गीय विपन कुमार,बीएससी द्वितीय समैस्टर,निवासी गांव थानाकलां,ऊना,,हरमरित कौर पुत्री स्वर्गीय प्रीतपाल सिंह,बीएससी चतुर्थ समैस्टर,निवासी गांव बहडाला,ऊना,प्रियंका पुत्री स्वर्गीय गुरबचन सिंह, बीएससी पंाचवा समैस्टर,निवासी गांव खानपुर,ऊना,प्रवीण कुमारी,पुत्री स्वर्गीय राम पाल,बीएससी पोस्ट बेसिक प्रथम वर्ष,निवासी गांव लोअर देहलां,ऊना को नगद छात्रवृतियां प्रदान की।
इन्होंने दिया सहयोग
राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज, पूर्व विधायक ओपी रत्न,रविंद्रनाथ डोगरा,ओंकार चंद शर्मा,रमा कंवर, शोभा सोनी,विजय साहनी,अनूपा ठाकुर,प्रवीण वशिष्ठ,सुमन पुरी,डा.जगदीश्वर कंवर,दीपशिखा कौशल,अवतार सिंह सैणी,डा.राजेंद्र शर्मा,पूजा कपिला,मनोज कंवर,शिव शशि कंवर,अक्षय कौशल,विजय कुमार आंगरा,विजय लखनपाल,कुलदीप सिंह दयाल,यशपाल सिंह ठाकुर,प्राण शर्मा ट्रस्ट, कर्णपाल सिंह मनकोटिया, रविंद्र मेहता, रेणू मेहता, शेषपाल सिंह, जयगोपाल शर्मा, नरेंद्रजीत सिंह राणा, प्रो.बीके शर्मा, डा. जागृति दत्ता, बीके धीमान, बीआर लखनपाल,कृष्ण पाल सूद, ज्योति लुंबा, रजनीश लुंबा,रोशनलाल शर्मा ट्रस्ट,प्रवीण बाला, एचएन सेठी, सुरेंद्र कपिला,दर्शन सिंह, इंद्रजीत सिंह, महिंद्र वर्मा,रोटे,अजय शर्मा,संदीप महाजन, मीना शर्मा, गायत्री शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा,सविता कौशल,सोमनाथ कौशल,राजपाल रत्न, शकुतंला देवी, दीपम सैणी, डा.रामनारायण प्रभाकर,दीप्ती अरोड़ा,कृष्ण ठाकुर,राजकंवल सिंह,डा.इंदु शर्मा,चंद्रशेखर शर्मा,राम पाल धीमान व अन्य दानी सज्जनों ने संस्था को अमोदनी प्रकल्प में आर्थिक सहयोग किया है।
इन महिलाओं को मिला राशन
सोमा देवी, माया देवी, प्रवीण कुमारी, कश्मीरी देवी, मंजू बाला, सुमन देवी, रक्षा देवी, मीना कुमारी, विमला देवी, प्रवीण कुमारी, ज्योति देवी, बलविंद्र कौर, परविंद्र कौर, रानी देवी, बलजीत कौर, रंजीत कौर, निशा देवी, उषा देवी, सरिता रानी, सुरजीत कौर, सुरेंद्र कौर, रामकली, मनोरमा, प्रिया देवी, कमला देवी, वीना कुमारी, परमजीत कौर, सुनीता देवी, सुनीता देवी, राज बेगम, अंजू बाला, निशा देवी, निर्मला देवी, तृप्ता देवी, आशा देवी, निर्मला देवी, कमलेश रानी, तारो देवी, जीवन देवी, कृष्णा देवी, रामकली, लीला देवी, विमला, प्रवीण कौर, सुनीता देवी, हसीना वीवी, निर्मला देवी, सुनीता देवी, नीतू देवी, नीलम, नीलम देवी, प्रमिला देवी, सुमन लता, कमला देवी, शीला देवी, रजनी देवी, मोनिका, वीना कुमारी, सुनीता देवी, सरस्वती देवी, सुनीता रानी, चंचला देवी, कुलविंद्र कौर, सीमा संजय बाड़ा, तारो देवी, वीना कुमारी, बलविंद्र कुमारी शामिल हैं।