बद्दी/ सचिन बैसल: हाउसिंग बोर्ड फेस दो चककां रोड बद्दी स्थित हेलपेज इंडिया डे केअर सेंटर में मंगलवार को द हंस फाउंडेशन ब्लाक नालागढ़ की मोबाइल मेडिकल यूनिट 4 की टीम के द्वारा बद्दी के सीनियर सिटीजनस के लिए विशेष निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सेंटर की प्रभारी निशा शर्मा ने बताया कि इस शिविर में बजुर्ग लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई व साथ ही उनके बी पी व शुगर के टेस्ट भी किए गए। इस स्वास्थ्य शिविर में 30 से अधिक लोग शामिल हुए। यह शिविर मोबाइल मेडिकल यूनिट 4 जिसमें मेडिकल अधिकारी डॉ तरुण वर्मा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रिंचन शर्मा, फार्मासिस्ट अंकित, लैब टेक्नीशियन नरेंदर सिंह व पायलट अरुण कुमार द्वारा आयोजित किया गया। प्रभारी ने बताया कि इस सेंटर द्वारा अभी तक तीस हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की जा चुकी है। भविष्य में इस तरह के और शिविर लगाने की भी योजना है।